Home हरदोई अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

हरदोई: संडीला और कछौना पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर बनाए गए तमंचे, अर्ध निर्मित तमंचे, कारतूस-खोखा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आने वाले नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत सीओ बघौली और सीओ संडीला के नेतृत्व में कछौना और संडीला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी है। और 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

संडीला पुलिस टीम को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्टरी चल रही है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रहने वाले बृज किशोर व महसोना गांव के पप्पू उर्फ जान मोहम्मद को पकड़ा लिया। पुलिस ने इनके पास से छह तमंचों के साथ कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है।

इसके साथ ही कछौना पुलिस टीम को भी सूचना मिली की गढ़ी कमालपुर के पास जंगल में अवैध शस्त्र बनाये जा रहे हैं। सूचना पर कछौना पुलिस ने घेराबंदी कर शाहजहांपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी के भगरवा के सुखदेव व थाना कोतवाली देहात के ओम नगर के सूरज व पंकज को गिरफ्तार किया कर लिया। उनके पास से तीन तमंचे, अधबने अवैध तमंचे खोखा,कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...