होमहरदोईADM वन्दना त्रिवेदी की अध्यक्षता में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की हुई...

ADM वन्दना त्रिवेदी की अध्यक्षता में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की हुई बैठक

spot_img

हरदोई: अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी की अध्यक्षता में आज समस्त शिक्षा बोर्डों से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक बैठक राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित की गयी जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों तथा विभिन्न शिक्षा बोर्डाे के 255 प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक का मुख्य एजेडा केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों एवं उनके माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी देकर उन्हे जागरूक करना, जिसके माध्यम से विद्यालयों में पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि करना एवं जनसामान्य का सहयोग लेना था।

WhatsApp Image 2022 06 26 at 5.26.40 PM min

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 10 तक के अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिये पूर्व दशम छात्रवृत्ति एवं कक्षा 10 के बाद दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना चलायी जा रही है, जिसके लिये छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

इसके लिये किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में उनका खाता होना चाहिये, जो आधार कार्ड से लिंक हो। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वाबलम्बन के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाया गया है। मिशन शक्ति अभियान से कई विभागों को भी जोड़ा गया है, जो सरकारी या स्थानीय या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक संगठनों में महिलाओं के साथ अपराध करने वाले व्यक्ति का अपराध सिद्ध हो जाने पर उसकी तस्वीर सभी चौराहो पर लगायी जायेगी ताकि अपराधी के बारे सभी को जानकारी हो सके।

अभियान के तहत पुलिस जगह-जगह मनचलों एवं शोहदों की धरपकड़ कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देगी। सभी पुलिस थानों में महिलाओं के लिये अलग से एक हेल्प डेस्क होगा। महिला हेल्पलाइन नं० 1090 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नं0 1098 पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों एवं सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है।

WhatsApp Image 2022 06 26 at 5.26.43 PM min

इस योजना के अन्तर्गत आई०आई०टी० जे०ई०ई० मेन्स, नीट, सिविल सर्विसेज, एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, बैंकिंग एवं रेलवे भर्ती आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है तथा अभ्युदय योजना में चयनित अभ्यर्थियों को एक मोबाइल फोन/टेबलेट भी दिया जा रहा है। जनपद में राजकीय इण्टर कालेज में आई०आई०टी० जे०ई०ई० मेन्स, नीट तथा सी०एस०एन० महाविद्यालय में सिविल सर्विसेज की अभ्युदय कोंचिग कक्षायें संचालित कर दी गयी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक वी०के० दुबे ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है, जिसमें आय सीमा 1.5 लाख से 3.5 लाख रूपये वार्षिक कर दी गयी है। इस योजना में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन करने के लिये पात्र होते है, जिसके लिये एक परीक्षा आयोजित की जाती है।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक रू0 1000/-प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन्सपायर अवार्ड मानक योजना संचालित की जा रही है, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 के छात्र प्रतिभाग कर सकते है। एक विद्यालय से अधिकतम 05 विद्यार्थियों का नामांकन इस योजना में किया जा सकता है।

पिछले 04 वर्षाे से हरदोई इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पंजीकरण में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की 100 दिवस की कार्ययोजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में 41 हाईस्कूल/18 इण्टर कालेज का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद में 02 हाईस्कूल का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज बेगमगंज सण्डीला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सम्पूर्ण प्रदेश में 65 बालिका छात्रावास का संचालन किया जायेगा। जनपद हरदोई में 04 बालिका छात्रावासों का जुलाई, 2022 से पुनः संचालन प्रारम्भ हो जायेगा। निर्मित 84 विद्यालयों का संचालन किया जायेगा। नवीन स्कूलो का निर्माण किया जायेगा। नवीन विद्यालय मान्यता की संशोधित व्यवस्था का प्रस्ताव है। सम्पूर्ण प्रदेश में असेवित बस्ती चिन्हीकरण (स्कूल मैपिंग) का कार्य पूर्ण हो गया है।

राजकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये प्रदेश सरकार के द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार का संचालन किया जा रहा है। राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां एवं पदोन्नतियां की गयी है। शेष रिक्त पदों का अधियाचन प्रेषित कर दिया गया है।

जनपद हरदोई के समस्त राजकीय विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। जनपद हरदोई में 66 प्रतिशत विद्यालयों में बेवसाइट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आई०डी० का निर्माण हो चुका है। जनपद हरदोई में समस्त राजकीय विद्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रारम्भ कर दी गयी है। कैरियर काउंसिलिंग पोर्टल पंख का विकास किया गया है।

जनपद में 90 प्रतिशत विद्यार्थियों विद्यालय आनलाइन अनुश्रवण एवं श्रेणीकरण पोर्टल व ई-लाइब्रेरी पोर्टल का विकास किया गया है। राजकीय विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग और जॉब रेडी स्कील्स के लिये कौशल विकास मिशन के साथ एम०ओ०यू० साइन किया गया है। जनपद में 02 राजकीय विद्यालयों एवं उनमें संचालन हेतु 02-02 ट्रेड का चयन कर लिया गया है।

बोर्ड परीक्षा परिणाम-वर्ष 2022 में जनपद का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 81.18 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम 82.69 प्रतिशत है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में जनपद के 01 छात्र ने प्रदेश की मेरिट में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया, अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो-दो दैनिक समाचार पत्र प्रतिदिन मंगाये जाये एवं विद्यार्थियों को पढ़ने के लिये सुविधा प्रदान की जाये।

अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से छात्र छात्राओं को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये पी०डी०एफ० फाइल को प्रधानाचार्याे के ग्रुप में प्रसारित करने का निर्देश दिया तथा सभी प्रधानाचार्याे से विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को जानकारी देने का निर्देश दिया। जिससे समाज के लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें