होमहरदोईभारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के 131वें जन्म दिवस के अवसर...

भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के 131वें जन्म दिवस के अवसर ‘एक शाम भीम के नाम’ का हुआ आयोजन

spot_img

पिहानी/हरदोई : भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 131वें जन्म दिवस के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव जन कल्याण समिति पिहानी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यकम के दूसरे दिन एक संगीत संध्या ‘एक शाम भीम के नाम’ का आयोजन मोहल्ला अम्बेडकर नगर में किया गया

जिसमे मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के पुरुष एवं महिला कलाकारों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को फिल्मी धुनों पर आधारित गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान बुद्ध बाबा साहब के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

उसके पश्चात भिंड मध्य प्रदेश से आए बंटी बौद्ध ने संगीतमय बुद्ध वंदना प्रस्तुत की। बबली बौद्ध ने महिला गीत सोहर के माध्यम से अपनी खुशियों का इजहार किया। मुरैना मध्य प्रदेश से आए सुमन चौधरी एवं निशा चौधरी ने अपनी धुनों से उपस्थित जनसमूह को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

राजस्थान से आये बबलू बौद्ध ने लोकगीतों के माध्यम से बॉबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए जन्मोत्सव समिति पिहानी ने भोजन की व्यवस्था भी की। कादिर अंसारी की तरफ से पूरी रात शरबत एवं ठंडा पानी का वितरण गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अशोक गौतम। महामंत्री मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष हरिपाल सिंह,महेन्द्र विक्रम बौद्ध,, बदले सिंह,मोतीलाल, ।अरविंद कुमार नृपेंद्र चक्रवर्ती, संजय भारती , अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :

सांसद जयप्रकाश रावत ने छात्र -छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट किए वितरित

समाधान दिवस: सरकारी भूमि के अवैध कब्जो पर क्या बोले हरदोई के DM?

लिफ्ट देकर कार सवारों ने लूट ली नगदी और जेवर

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें