होमहरदोईपुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, भगवा गमछा पहन कर दिया...

पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, भगवा गमछा पहन कर दिया था घटना को अंजाम

spot_img

हरदोई। भगवा गमछा पहन कर हरदोई में लखीमपुर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर राज्य बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश हरदोई व लखीमपुर में लूट की वारदातों को अंजाम चुके हैं।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

उनके पास से सोने की चैन, अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध असलहा भी बरामद हुआ। दोनों बदमाश जनपद कानपुर के रहने वाले हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने ज़िला अस्पताल पहुँचकर जायज़ा लिया।

बताते चलें इन बदमाशों ने भगवा अंगोछा पहनकर चैन स्नैचिंग की थी इस वीडियो को अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद सरकार ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले के कप्तानों को निर्देश दिए थे। घायल आदित्य वर्मा जूही कानपुर का रहने वाला है घटना के समय वही भगवा गमछा पहने हुए था । जबकि उसका दूसरा साथी दीपक कश्यप रतनपुर कानपुर का रहने वाला है।

घायलों ने उक्त घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि 15 अप्रैल को लखीमपुर में तथा 13 अप्रैल को हरदोई में उन्होंने चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देते समय वह भगवा गमछा अपने सिर पर बांधे हुए थे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें