Homeहरदोईसंविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हरदोई: संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय हरदोई के केन्द्रीय सभागार में संविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया है कि आज उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में तथा जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज कुमार सिंह के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय हरदोई के केन्द्रीय सभागार में संविधान दिवस को मनाये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा संकल्प लिया गया कि वे सभी संविधान के प्रति निष्ठावान रहते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे

इस अवसर पर जिला जज राजकुमार सिंह व अपर जिला जज, सत्यदेव गुप्ता, प्रीती श्रीवास्तव, अच्छेलाल सरोज, सुनील कुमार सिंह, अबुल कैश, हेमेन्द्र कुमार, सुधाकर दुबे सिविल जज लाल बहादुर गोंड, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुलदीप सिंह, रश्मि चन्द व अपर सिविल जज तूलिका बंधू, रामगोपाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज सिन्हा, सिविल जज जूनियर डिवीज़न ,अतुल नायक,अंकिता सिंह, वैशाली सिंह, स्वेता तथा जनपद न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व रईस अहमद एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना