होमहरदोईHardoi News: रेलवे ट्रैक पर काम करते समय फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, दो...

Hardoi News: रेलवे ट्रैक पर काम करते समय फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, दो रेल कर्मी समेत 4 घायल

spot_img

हरदोई: जिले में कछौना के बघौली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो रेलवे कर्मचारियों समेत दो मजदूर भी घायल हो गए। घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बघौली थाना इलाके के बघौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था। बताया जाता है कि यहां पर बीसीएम मशीन से पत्थर छाने जाते हैं, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है। यहां पर रविवार को भी काम चल रहा था और रेलवे के दो कर्मचारी और दो दैनिक मजदूर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे थे।

इन लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर नीचे जमीन पर रख। इसी बीच ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर सरकारी एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर चिकित्सक डॉ. शक्ति सिंह ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बता दें कि रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दैनिक मजदूर नरेश पुत्र रतन लाल निवासी रामपुर बरेली, गुड्डू पुत्र सूबेदार निवासी बरुआदा थाना बघौली हरदोई के साथ रेलवे कर्मचारी लालबाबू मेहता पुत्र रामदेव मेहता निवासी बिहार और गुलाब सिंह पुत्र बालाराम निवासी हरियाणा घायल हो गए। रेलवे के सुपरवाइजर धर्मपाल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें