पिहानी/हरदोई: अलग- अलग स्कूलों के 180 बच्चों को जब उन्हें उनके हुनर के लिये पुरस्कार मिला तो उनके चेहरे खिल गए और अपने प्रतिभा को निखारने का जज्बा भर गया.
दरअसल नगर के वरिष्ठ चिकत्सक और हबीबा हॉस्पिटल के मालिक डाक्टर उस्मान खां के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से नगर के विभिन्न स्कूलों में ग्लोबल अल्ट्रा साउंड के तत्वाधान में चित्र कला प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा था। जिसमे आज सफल हुए बच्चों को मुख्य अथिति सैफ सईद खान ब डाक्टर उस्मान खां ने संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
यह भी पढ़ें : “जाको राखे सैयां मार सके ना कोई” 100 किमी तक गंगा नदी में बहकर आई वृद्धा, फिर भी जिन्दा
इस मौके पर मुख्य अथिति सैफ सईद खान ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे की बच्चों का बौद्धिक विकास होता। ओर बच्चों को कुछ नया करने को मिलता है। वहीँ डाक्टर उस्मान खान ने कहा की हमारी संस्था समय समय पर इस तरह के आयोजन कराती रहती है और आगे भी कराती रहेगी।
मुफ्ती नजीब कासमी ने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा हबीबा हॉस्पिटल के मालिक डाक्टर उस्मान जी बधाई के पात्र हैं की उन्होंने इस तरह के आयोजन का बीड़ा उठाया है।
नगर के पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित
साथ ही अच्छी लेखनी के लिए नगर के पत्रकार जुबैर जफर, प्रियंक दीक्षित, राम लखन सबिता, बिपुल मिश्रा, अनिल वर्मा और अजीत चौहान को को भी डाक्टर उस्मान खां ने मैमांटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर आफताब अली राजू, असफाक खान अखिलेश जी,वसीम खान,चांद खान,रमन,आदि लोग मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें :
- SDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?
- हरदोई: आखिर क्यूँ कहना पड़ा पुलिस अफसर को कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो, जाने पूरा मामला
- 4 वर्षीय मासूम से युवक ने फूल तोड़ने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म