हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली देहात के गोंधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर में यूपी 112 पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में छह लोगों को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया।
गोंधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर निवासी रामदेवी ने रास्ते को लेकर विवाद होने पर गुरुवार को यूपी 112 पर सूचना दी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही थी।
ग्रामीणों ने किया था पुलिस पर हमला
आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम कोतवाली देहात के गोंधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर में घटना की जानकारी मिलने के बाद पीआरवी 2714 और 2730 गोंधाई गांव पहुंची थी। जहाँ पीआरवी ने पिटाई से घायल हो चुकी महिला को किसी तरह गांव वालों से बचाया था और उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज ले जा रही थी।
इसी बीच कुछ गांव वाले महिला कांस्टेबल सीमा के साथ बत्तमीज़ी की थी। उनकी इस हरकत पर कांस्टेबल शिवप्रसाद ने एतराज़ किया तो गांव वाले हमलावर हो गए थे। उन्होंने महिला कांस्टेबल सीमा और कांस्टेबल शिवप्रसाद को पीट दिया था।
कोतवाल गंगेश शुक्ला ने बताया कि सिपाही शिवप्रसाद की तहरीर पर आशीष, बबलू, मोहित आदि के खिलाफ मुुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाल ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- SDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?
- हरदोई: आखिर क्यूँ कहना पड़ा पुलिस अफसर को कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो, जाने पूरा मामला
- 4 वर्षीय मासूम से युवक ने फूल तोड़ने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म