हरदोई: स्थानीय नहर निरीक्षण भवन में रालोद की एक अहम बैठक आयोजित हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष माननीय मनजीत सिंह का काफिले के साथ लखनऊ चुंगी पर भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष मा. मंजीत सिंह ने सदस्यता अभियान के 2 करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल करने एवं युवाओं, दलितों वंचितों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : सीतापुर के दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया
इसी क्रम में रालोद अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय महासचिव श्री आरिफ महमूद जी ने बोलते हुए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रालोद से जुड़ने का आवाहन किया।
रालोद नेता अफसर अली ने बैठक में बोलते हुए सभी से चौधरी चरण सिंह के समय वाले लोकदल को वापस लाने का आवाहन किया। इसके बाद अवध प्रांत के सदस्यता प्रभारी श्री राकेश सिंह चौहान ने सदस्यता अभियान को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रांतीय नेता आदित्य विक्रम सिंह जी ने प्रांतीय नेताओं का स्वागत करते हुए सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश जिला कार्यसमिति को दिए बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाकियू के जिला अध्यक्ष राज बहादुर यादव उपाध्यक्ष सरदार प्रगट सिंह ने भी अपनी ताकत से रालोद को मजबूत करने का आशीर्वाद दिया।
बैठक में मुख्य रूप से बरेली के महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना जिला संयोजक बरेली कमलजीत सिंह जी बरेली सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष रामनिवास शाक्य सीतापुर जिला अध्यक्ष आरपी सिंह चौहान एवं रालोद हरदोई के नगर अध्यक्ष रोहित सिसोदिया, महासचिव गंगाराम भारती जिला उपाध्यक्ष सरदार बहादुर सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जावेद खान, गोपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सांडी, राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शाहाबाद, धनपाल सिंह शाहाबाद विधानसभा प्रभारी, युवा रालोद के महेंद्र सिंह सहित लगभग 150 पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रालोद जिला अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरदोई जनपद में कम से कम 20000 सदस्य बनाए जाने का आश्वासन प्रांतीय अध्यक्ष को दिया। बैठक का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बैठक के समापन की घोषणा की और सभी को धन्यवाद दिया।
- यह भी पढ़ें :
- Vastu Tips: घर की रसोई से कभी किसी को ना दें ये 4 चीजें, वर्ना हो सकते हैं कंगाल
- Ayodhya: हनुमानगढ़ी के संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम