Homeहरदोईरिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में हुआ सड़क सुरक्षा माह -2023 का समापन

रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में हुआ सड़क सुरक्षा माह -2023 का समापन

हरदोई: आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ. सड़क सुरक्षा माह 2023 के अन्तर्गत महिला जागरूकता रैली निकाली गई, शिक्षकों, एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.

सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य यातायात नियमों ( जैसे:- दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि) के प्रति जागरुक करना था.

जागरूकता अभियान में विशेष रूप से कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड कैडेट्स,शिक्षक, प्रांतीय रक्षा दल,होम गार्ड्स व ट्रांपोर्ट्स के ड्राइवर, परिचालकों व पुलिस विभाग को क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा प्रतिभाग करने वाले 49 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस सड़क सुरक्षा माह समापन के अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक यातायात, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट, शिक्षक, पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना