Homeहरदोईएसपी ने खुद यातायात के नियमों की परखी हकीकत, कहा- चालान ही...

एसपी ने खुद यातायात के नियमों की परखी हकीकत, कहा- चालान ही सब कुछ नहीं है, लोगों को समझाएं भी

हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने आज खुद सड़क पर उतरकर यातायात के नियमों की हकीकत को परखा. एसपी के नेतृत्व में यातायात चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि चालान ही सब कुछ नहीं है, लोगों को समझाने और हिदायत देने से भी इंप्रूवमेंट होता है। एसपी राजेश द्विवेदी ने एक कांस्टेबल के हेलमेट लगाए होने पर उन्होंने उसकी तारीफ की और मिशाल भी दी।

आपको बता दें कि एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ चुंगी पर यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत आमजन को यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य पहनने व तीन सवारी न बैठाने के लिए प्रेरित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि हेतु वाहन चालकों को हिदायत दी गयी। एसपी द्विवेदी ने कहा यातायात नियमों का पालन ना करने से, रेस ड्राइविंग और स्टंट करने से तमाम सारी जाने जाती है। लोग घायल होते हैं और नुकसान होता है।

इसी अभियान के तहत मेरे द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। सब चीजें चालान से नहीं होती है लोगों को अगर समझाया जाए हिदायत दी जाए तो बहुत सारे इंप्रूवमेंट हो सकते है। जैसा कि आप देख रहे है हमारा एक कांस्टेबल है वह हेलमेट पहन कर चल रहा है।

ऐसे निर्देश हमारे द्वारा दिए जाते है उनका पालन और अच्छे से किया जाता है। इस दौरान मुख्य रूप से एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना