हरदोई: जिला युवा कल्याण अधिकारी पी0के0 सिंह ने बताया है कि वर्ष 2022-23 के विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है।
इसके अन्तर्गत युवाओं एवं युवतियों जिनके द्वारा 01 सितम्बर 2022 के अनुसार राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यो मे अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जायेगा।
जिससे ग्रामीण युवाओं मे राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने तथा राष्ट्र निर्माण मे उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों मे उनकी उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कृत करने से अन्य युवाओं को इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
विवेकानन्द यूथ एवार्ड के लिए अहर्ताएं
इस पुरस्कार के लिए युवा को उ0प्र0 का नागरिक होना अनिवार्य है, वह 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी का नामांकन के समय के अनुसार होगा, उसके द्वारा विगत 03 वित्तीय वर्षो मे उपर्युक्त क्षेत्रों में पहचान योग्य कार्य किया गया हो।
पुरस्कार जीवनकाल मे एक ही बार प्रदान किया जायेगा। किसी सरकारी सेवा मे अर्थात केन्द्र/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्कूल/कालेज आदि मे कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार पात्र नही है। जनपद स्तर पर प्राप्त समस्त प्रस्तावों का जनपद स्तरीय गठित समिति द्वारा श्रेष्ठता क्रम का निर्धारण करते हुये 15 अक्टूबर तक महानिदेशालय को प्रेषित करेगी।
महानिदेशालय द्वारा जनपदों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 31 अक्टूबर 2022 तक श्रेष्ठता क्रम मे 15 युवाओं का चयन कर प्रस्ताव शासन स्तर पर गठित समिति को प्रेषित किया जायेगा।
इसके बाद शासन स्तर पर गठित कमेटी द्वारा 30 नवम्बर 2022 तक महानिदेशालय स्तर के कमेटी के माध्यम से प्राप्त 15 प्रस्तावों मे से श्रेष्ठता क्रम मे 10 प्रस्तावों का राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु अन्तिम रूप से चयन किया जायेगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप मे भरकर किसी भी कार्य दिवस मे जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय मे जमा कर सकते है।
- यह भी पढ़ें :
- मुकेश खन्ना: बॉलीवुड स्टार्स को शक्तिमान ने दिखाया आईना
- फर्जी चालान करना पुलिस को पड़ा भारी: सीजेएम ने 5 पुलिसकर्मियों पर FIR के दिए आदेश