Homeहरदोईसीडीओ आकांक्षा राना ने विकास एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्वता...

सीडीओ आकांक्षा राना ने विकास एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्वता सुनिश्चित हेतु नोडल अधिकारी किये नामित

सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के विकास एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता सुनिश्चित करने हेतु ब्लाक सण्डीला, भरावन, कोथावा, बेहन्दर व कछौना के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल बनाया गया है।

उन्होने कहा इसी तरह ब्लाक पिहानी, टड़ियावा, हरियावां, बावन व अहिरोरी के लिए परियोजना अधिकारी डीआरडीए, मल्लावां, माधौगंज, बिलग्राम, सुरसा व शाहाबाद के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार तथा ब्लाक साण्डी, हरपालपुर, भरखनी तथा टोडरपुर के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल नामित किया गया है

सीडीओ आकांक्षा राना ने निर्देश दिये कि ब्लाकों के विकास एवं निर्माण कार्यो के प्रभावी अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करायें तथा कर्मचारियों की उपस्थित सहित समीक्षा आख्या 30 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध करायें। सीडीओ ने कहा है कि निरीक्षण में विकास एवं निर्माण कार्यो में खामियां मिलने पर नोडल अधिकारी उत्तरदायी होगें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़