Homeहरदोईमुख्यमंत्री ‘‘जनता दर्शन‘‘ से प्राप्त जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें:-जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री ‘‘जनता दर्शन‘‘ से प्राप्त जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें:-जिलाधिकारी

कार्यालय दिवस पर जनसुनवाई के प्रति संवेदनशील रहे अधिकारी:- अविनाश कुमार

हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त कार्यालयध्क्षों से कहा है कि जनता दर्शन में प्रतिदिन तहसील, थाना, विद्युत विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शिकायतों की सुनवाई व निराकरण सन्तोष जनक ढ़ग से न करने की बराबर शिकायते प्राप्त हो रही है, जिनका निस्तारण विभागों द्वारा निर्धारित समय एवं गुणवत्ता पूर्ण नही किया जा रहा है।



उन्होने कहा कि तहसीलों में न्यायिक मामलों का दीर्घ अवधि तक लम्बित रहना, सार्वजनिक, ग्राम सभा की भूमि तथा आरक्षित प्रकृति की भूमि जैसे तालाब, खलिहान, कब्रिस्तान, शमशान, खेल मैदान, चारागार, चकरोड, नाली, खड़जा, सड़क आदि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं उन पर कार्यवाही में शिथिलता बरतना, पुलिस का लोगों से व्यवहार, शिकायतोें को संतोष जनक ढ़ग से न सुना जाना, थानों पर घटना की एफआईआर न लिखना, लम्बित मामलों में तत्परता से अरोप पत्र न्यायालय में न भेजा जाना, अभियुक्त पर प्रभावी कार्यवाही न होने से शिकायतकर्ता का प्रताड़ित होना तथा महिला उत्पीड़न की संवेदनशील शिकायतों पर त्वरित व न्याय संगत कार्यवाही न होना एवं विद्युत विभाग द्वारा त्रुटि पूर्ण बिल भेजना, घरेलू, व्यवसायिक तथा ट्यूबवेल हेतु विद्युत संयोजना के मामले में अप्रत्याशित बिलम्ब इत्यादि से सम्बन्धित शिकायते आमने आ रहीं है।

जिलाधिकारी ने उक्त विभागों के अलावा समस्त कार्यालयध्क्षों को निर्देश दिये है कि मा0 मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिदिन आयोजित होने वाली जनता दर्शन की प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का निस्तारण शासन के निर्देशानुसार प्राथमिकता पर निष्पक्ष एवं गुणवत्ता परक समय पर करना सुनिश्चित करें और कार्यालय दिवस पर जनसुनवाई के प्रति संवेदनशील रहें।

यह भी पढ़ें :
Kanpur News: सिपाही की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या
Hardoi News: स्टेशन मास्टर की संदिग्ध हालात में मौत, ड्यूटी रूम में मिला शव
Hardoi News: प्रशासन ने कहा किसी भी पटरी व रेड़ी दुकानदार के विरूद्ध कोई उत्पीड़न कार्यवाही नहीं की गयी

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें