Homeहरदोईझोलाछाप डॉक्टर के इलाज से पहले बेटे की मौत...सदमे में पिता ने...

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से पहले बेटे की मौत…सदमे में पिता ने भी छोड़ी दुनिया, एक ही साथ निकली पिता पुत्र की अर्थी

हरदोई: हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अजतूपुर गांव रहने वाले एक युवक की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई। बताया जा रहा है जवान बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर सका। कुछ देर बाद पिता की भी मौत हो गई।

मिली जानकरी के अनुसार 20 वर्षीय अतुल पिछले कुछ दिनों से बीमार था। मंगलवार रात अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। इस पर वह खसौरा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा लेने चला गया। परिजनों के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टर ने अतुल को इंजेक्शन लगा दिया।



इंजेक्शन लगने के बाद अतुल की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर गए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता किशुनपाल की हालत भी बिगड़ गई। सदमे के कारण कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।

एक ही दिन में पिता पुत्र की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार को एक ही घर से पिता पुत्र की अर्थी निकली। बताया जा रहा है पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें