होमहरदोईहरदोई: अनियंत्रित रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली सहित कई वाहनों को रौंदा

हरदोई: अनियंत्रित रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली सहित कई वाहनों को रौंदा

spot_img

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के टोडरपुर के पास रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंद दिया। अनियंत्रित होने के चलते बस ने ट्रैक्टर -ट्रॉली सहित कई बाइको को रौंदा है। जिस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए। हरदोई से शाहाबाद जाते समय रोडवेज बस से हादसा हुआ है।

हादसे के बाद रोडवेज बस छोड़कर चालक फरार हो गया। इस बारे में समाचार गंगा ने थाना प्रभारी बेहटा गोकुल से बातचीत की तो बेहटा गोकुल थाना प्रभारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक को कुछ छुटपुट चोट आई है। अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। बड़ा हादसा होने से टल गया है।

ग्रामीणों की माने तो बस अनियंत्रित हो गई थी। जिस वजह से यह हादसा हो गया। और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बस आगे बढ़ गई। इस पूरी घटना में लाखो का नुकसान हुआ है। बस दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में जानने के लिए जब एआरएम हरदोई आर एस पांडेय से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि हमें इस दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है।

आर एम हरदोई से बात करने के लिए फोन लगाया पर कई बार घंटी जाने के बाद भी फोन उठाया नहीं गया। खबर लिखे जाने तक रोडवेज अधिकारियों की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। सूचना पर पहुंची बेहटा गोकुल पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। एआरएम आर एस पांडेय ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर टीम भेज दी है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें