होमहरदोईएटीएम बदल कर दूसरे के खाते से रुपये निकालने वाले 3 शातिर...

एटीएम बदल कर दूसरे के खाते से रुपये निकालने वाले 3 शातिर दबोचे

spot_img

मल्लावां/हरदोई: डेबिट कार्ड (एटीएम)बदलकर दूसरे के खाते से रुपये निकालने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से 125 कार्ड, 8,550 रुपये व दो तमंचे मिले हैं। गांव तेंदुआ निवासी अरविंद कुमार 15 मई को कस्बा स्थित एसबीआई के ATM से पैसे निकालने आए थे। एटीएम कक्ष के अंदर मौजूद तीन-चार लोगों ने उसका डेबिट कार्ड बदल कर उसके खाते से 41 हजार 500 रुपये निकाल लिए थे।

पीड़ित की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 20 जून को आरोपियों ने माधौगंज में इस कार्ड को एटीएम में लगाया, जिस पर अरविंद के पास पैसे निकलने का संदेश आ गया। अरविंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास से तीन युवकों को दबोच लिया।
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम जनपद सहारनपुर के बड़ागांव थाना क्षेत्र के चंदपुर निवासी विनोद कुमार, आजेश, सुमित बताया। उनके पास से एक कार, 8550 रुपये, 125 विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, दो 315 बोर के तमंचे तीन कारतूस मिले।

कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी है। आसपास के जनपदों में जाकर एटीएम में आने वाले खाताधारकों के डेबिट कार्ड बदल कर खाते से रुपये निकालते थे। पकड़े गए शातिरों को जेल भेज दिया गया है, उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें