Homeहरदोईहरदोई: बदमाशों ने सर्राफ को लूटा,लोगों ने एक बदमाश को पकडा

हरदोई: बदमाशों ने सर्राफ को लूटा,लोगों ने एक बदमाश को पकडा

पाली/हरदोई : कार से बहन की शादी में शामिल होने भगवंतपुर जा रहे सर्राफ से बाइक सवार छह बदमाशों ने दो सोने की चेन छीन लीं। आसपास मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े : एटीएम बदल कर दूसरे के खाते से रुपये निकालने वाले 3 शातिर दबोचे

कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी मंजेश कुशवाहा सर्राफा व्यापारी है। मंगलवार शाम उसकी चचेरी बहन की शादी भगवंतपुर स्थित मैरिज लॉन में थी। पुलिस को दी तहरीर में सर्राफ बताया कि वह साढ़े नौ बजे अपने घर की महिलाओं को लेकर शादी में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह रामलीला चौराहे के पास पहुंचा, तो दो बाइक सवार छह बदमाशों ने उसकी कार के आगे बाइकें लगा दी।

इसके बाद उसे कार से नीचे उतार लिया। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने उसे पीटा और उसके गले में पड़ी दो सोने की चेन छीन कर भागने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना