Kanpur News: कानपुर के श्याम नगर में रविवार को कई घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा. एक शेयर कारोबारी ने अपने बेटे से विवाद के बाद फायरिंग का ऐसा तांडव मचाया कि कई घंटों तक पुलिस और इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मची रही.
इस दौरान शेयर कारोबारी ने 2 घंटे में 30 फायर झोंक दिए. उसने पुलिस पर सीधे फायर किए, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह घर में घुसकर आरोपी को काबू में किया. पुलिसकर्मी और अधिकारी सभी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने रहे.
जानकारी के अनुसार, श्याम नगर निवासी शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे का बेटे सिद्धार्थ से विवाद हो गया. राजकुमार आक्रोशित होकर मोहल्ले में फायरिंग शुरू कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस पर भी फायर किए. फायरिंग से घबराई पुलिस ने तुरंत बुलेट प्रूफ जैकेट मंगवाए. इसके बाद इलाके को आसपास से कवर किया.
पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वह पुलिस पर फायर करता रहा. इससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए. दो घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह मकान में प्रवेश किया और आरोपी को काबू में किया.
डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि शेयर कारोबारी राजकुमार का अपने बेटे सिद्धार्थ से विवाद हो रहा था. बहू को लेकर भी कुछ विवाद था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे काबू करने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. उसने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से लगभग 2 घंटे में 30 फायर किए. इस फायरिंग में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया है. राजकुमार के छोटे बेटे का कहना है कि हम लोग दूसरे मकान में रहते हैं. पापा और भाई के बीच विवाद हो गया, इसी के बाद उन्होंने फायरिंग की. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक साथ इतने फायर करने के पीछे उसका मकसद क्या था.
- यह भी पढ़ें :
- अग्निपथ योजना: जौनपुर उपद्रव मामले में 125 नामजद, जब्त होगी संपत्ति
- नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित कुओर्ताने गेम्स में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता
- सम्पूर्ण समाधान दिवस: DM अविनाश कुमार ने कहा गलत आख्या लगाने पर कानूनगो