हरदोई। शराब कारोबारी के घर में पीछे की दीवार का रोशनदान काटकर कमरे में पहुंचे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर नकदी और गहने समेत पांच लाख की चोरी कर ली। रविवार को पीड़ित ने जानकारी होने पर थाने में तहरीर दी है।
कोट निवासी छेदा सिंह की अहिरोरी ब्लॉक क्षेत्र में शराब की दो दुकानें हैं। शनिवार रात वह पत्नी और पौत्र आदर्श के साथ घर में सो रहे थे। देर रात मकान के पीछे की दीवार के रोशनदान को काटकर चोर कमरे में पहुंचे। इसके बाद अलमारी का ताला काटकर 70 हजार रुपये नकद व जेवर उठा ले गए।
रविवार सुबह जागने पर उन्हें वारदात की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर चार चेन, सात जोड़ी पायल, दो हार, आठ अंगूठी चुरा ले गए हैं। उन्होंने थाने में तहरीर दी है, जिसमें नकदी और जेवर समेत करीब पांच लाख की चोरी होने की बात कही है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- अग्निपथ योजना: जौनपुर उपद्रव मामले में 125 नामजद, जब्त होगी संपत्ति
- नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित कुओर्ताने गेम्स में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता
- सम्पूर्ण समाधान दिवस: DM अविनाश कुमार ने कहा गलत आख्या लगाने पर कानूनगो