Homeहरदोईहरदोई : रोशनदान काटकर चोरों ने की लाखों की चोरी

हरदोई : रोशनदान काटकर चोरों ने की लाखों की चोरी

हरदोई। शराब कारोबारी के घर में पीछे की दीवार का रोशनदान काटकर कमरे में पहुंचे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर नकदी और गहने समेत पांच लाख की चोरी कर ली। रविवार को पीड़ित ने जानकारी होने पर थाने में तहरीर दी है।

कोट निवासी छेदा सिंह की अहिरोरी ब्लॉक क्षेत्र में शराब की दो दुकानें हैं। शनिवार रात वह पत्नी और पौत्र आदर्श के साथ घर में सो रहे थे। देर रात मकान के पीछे की दीवार के रोशनदान को काटकर चोर कमरे में पहुंचे। इसके बाद अलमारी का ताला काटकर 70 हजार रुपये नकद व जेवर उठा ले गए।



रविवार सुबह जागने पर उन्हें वारदात की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर चार चेन, सात जोड़ी पायल, दो हार, आठ अंगूठी चुरा ले गए हैं। उन्होंने थाने में तहरीर दी है, जिसमें नकदी और जेवर समेत करीब पांच लाख की चोरी होने की बात कही है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें