Homeलखीमपुर खीरी15 साल के लड़के पर बाघ ने किया हमला, गंभीर रूप से...

15 साल के लड़के पर बाघ ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी: जिले के पलियाकलां इलाके में खेत में गन्ना छीलने गए एक 15वर्षीय किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया। चीख सुनकर पास के खेतों से लोग पहुँच गए और शोर मचने लगे जिससे वह किशोर को छोड़कर भाग गया। लेकिन बाघ के हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

भीरा थाना क्षेत्र के मटैहिया गांव रहने वाले विश्राम का पुत्र विजय कुमार गांव के ही कुछ लोगों के साथ पलिया के पकरिया गांव रहने वाले जगजीत सिंह के खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था। बताया जाता है कि वह गन्ना छील रहा था, तभी गन्ने के खेत में छिपकर बैठे एक बाघ ने पीछे से उसपर हमला कर दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विजय की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूर भी मौके पर आ गए। शोर शराबा कर दिया, जिसके बाद बाघ गन्ने के खेत में भाग गया। उधर घायल विजय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। 

सूचना पर वनकर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर आसपास जाँच की। वनकर्मियों के अनुसार किशोर पर हमला भाग ने किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी इलाके में रेडियो कॉलर लगाए एक बाघिन भी घूम रही है। बाघिन के अलावा दूसरे बाघ की गांव के पास आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना