Home लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा: अदालत में गवाही देते समय जगजीत सिंह हुए भाबुक, मंत्री...

तिकुनिया हिंसा: अदालत में गवाही देते समय जगजीत सिंह हुए भाबुक, मंत्री पुत्र आशीष मिश्र व अंकित दास का लिया नाम

लखीमपुर: एडीजे सुनील वर्मा की अदालत में लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा मामले में गवाही शुरू हो गई है। अपने बयान को दर्ज कराते समय वादी जगजीत सिंह की आंखें 15 महीने पहले के मंजर को याद कर भर आईं। अदालत ने इस मामले में अगली बहस के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। वहीं, क्रॉस केस के मामले में इसी अदालत में किसानों की हत्या के आरोपी भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने भी अपने बयान दर्ज कराए।

अभियोजन का पक्ष रखते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने अदालत में बताया कि तिकुनिया कस्बे में 3 अक्तूबर 2021 को बनवीरपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, लेकिन इसी दौरान किसानों ने इसे लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। 

तिकुनिया हिंसा: भाई सहित कई किसानों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया:जगजीत सिंह

इसी धरना प्रदर्शन के दौरान आरोपियों ने तेज रफ्तार गाड़ियों से चार किसानों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में नानपारा बहराइच निवासी वादी जगजीत सिंह ने अदालत में अपने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि तीन अक्तूबर 2021 की मनहूस तारीख ने उनके भाई सहित कई किसानों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया।

Rojgar alert Banner

वादी जगजीत सिंह ने तिकुनिया हिंसा की एफआईआर में केवल आशीष मिश्र मोनू को नामजद किया था, बाकी उनके अज्ञात साथियों का हवाला दिया था। सुनवाई के दौरान वादी जगजीत सिंह ने मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू के साथ ही अंकित दास को नामजद करते हुए बताया कि बाकी के नाम इस समय ध्यान नहीं हैं। अदालत में मुख्य परीक्षा देने के दौरान ही वादी जगजीत सिंह भावुक हो उठे। 

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 मिनट में 2 बार किया फोन

अभियोजन पक्ष देख रहे जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी के साथ ही वादी जगजीत सिंह के व्यक्तिगत अधिवक्ता के रूप में सुरेश सिंह मुन्ना भी बयान के समय अदालत कक्ष में मौजूद रहे। बयान के बाद गवाह से बहस भी शुरू हो चुकी है। शेष बहस के लिए अदालत ने 23 जनवरी की तारीख तय की है।

तिकुनिया हिंसा: अदालत में कर दी तहरीर की पुष्टि 

मुख्य परीक्षा के दौरान ही गवाह को तिकुनिया थाने में दी गई एफआईआर की तहरीर दिखाई गई, जिसे देखकर उसने बताया कि यह वही तहरीर है, जो उसने तिकुनिया थाने में दी थी। इस पर उसके साथ ही अन्य दो पीड़ितों के हस्ताक्षर हैं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।