लखीमपुर: एडीजे सुनील वर्मा की अदालत में लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा मामले में गवाही शुरू हो गई है। अपने बयान को दर्ज कराते समय वादी जगजीत सिंह की आंखें 15 महीने पहले के मंजर को याद कर भर आईं। अदालत ने इस मामले में अगली बहस के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। वहीं, क्रॉस केस के मामले में इसी अदालत में किसानों की हत्या के आरोपी भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने भी अपने बयान दर्ज कराए।
अभियोजन का पक्ष रखते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने अदालत में बताया कि तिकुनिया कस्बे में 3 अक्तूबर 2021 को बनवीरपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, लेकिन इसी दौरान किसानों ने इसे लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया था।
तिकुनिया हिंसा: भाई सहित कई किसानों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया:जगजीत सिंह
इसी धरना प्रदर्शन के दौरान आरोपियों ने तेज रफ्तार गाड़ियों से चार किसानों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में नानपारा बहराइच निवासी वादी जगजीत सिंह ने अदालत में अपने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि तीन अक्तूबर 2021 की मनहूस तारीख ने उनके भाई सहित कई किसानों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया।
वादी जगजीत सिंह ने तिकुनिया हिंसा की एफआईआर में केवल आशीष मिश्र मोनू को नामजद किया था, बाकी उनके अज्ञात साथियों का हवाला दिया था। सुनवाई के दौरान वादी जगजीत सिंह ने मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू के साथ ही अंकित दास को नामजद करते हुए बताया कि बाकी के नाम इस समय ध्यान नहीं हैं। अदालत में मुख्य परीक्षा देने के दौरान ही वादी जगजीत सिंह भावुक हो उठे।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 मिनट में 2 बार किया फोन
अभियोजन पक्ष देख रहे जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी के साथ ही वादी जगजीत सिंह के व्यक्तिगत अधिवक्ता के रूप में सुरेश सिंह मुन्ना भी बयान के समय अदालत कक्ष में मौजूद रहे। बयान के बाद गवाह से बहस भी शुरू हो चुकी है। शेष बहस के लिए अदालत ने 23 जनवरी की तारीख तय की है।
तिकुनिया हिंसा: अदालत में कर दी तहरीर की पुष्टि
मुख्य परीक्षा के दौरान ही गवाह को तिकुनिया थाने में दी गई एफआईआर की तहरीर दिखाई गई, जिसे देखकर उसने बताया कि यह वही तहरीर है, जो उसने तिकुनिया थाने में दी थी। इस पर उसके साथ ही अन्य दो पीड़ितों के हस्ताक्षर हैं।
- यह भी पढ़ें:
- शीत लहर के कहर को झेलने को फिर हो जाईये तैयार
- Hardoi : डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार 41 वर्षीय महिला की हुई मौत
- Hardoi News: दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से आहत पति ने फांसी लगा की आत्महत्या
- Hardoi: शराबी पर पत्नी समेत माँ और बहन ने 30 सेकंड में बरसाए 15 डंडे