Homeविज्ञान/तकनीकGoogle New Tool: गूगल के नए टूल ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ से...

Google New Tool: गूगल के नए टूल ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ से अब अपनी निजी जानकारी को सर्च आप्शन से हटा सकेंगे

यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेलने के बाद अब गूगल ने सर्च से निजी जानकारी हटाने के लिए नया टूल लाया है। ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ नाम के इस टूल के जरिये यूजर्स सीधे गूगल से मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता समेत व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी हटवाने का अनुरोध कर सकेंगे। हालांकि, अभी शुरुआत में यह ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ फीचर एंड्रॉयड पर चलने वाले गूगल एप का इस्तेमाल कर रहे कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा।

‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ अभी कुछ लोगों को ही मिलेगा

गूगल ने अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ प्राइवेसी टूल की घोषणा की थी। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स अपने प्रोफाइल वाले पेज के जरिये ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ विकल्प पर जा सकते हैं। वहां से उन्हें गूगल से पीआईआई हटाने का अनुरोध करने के लिए दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक परिणाम के शीर्ष-दाएं कोने में दिखाई देने वाले तीन बिंदुओं पर क्लिक कर जानकारियां हटवाई जा सकेंगी। बता दें कि गूगल को नए प्रयोग के लिए अच्छे संकेत मिले हैं।

गूगल ने पहले कहा था कि जब कंपनी को पीआईआई हटाने का अनुरोध मिलता है तो वह उसकी जांच करके आगे बढ़ता है। बता दें, इस साल की शुरुआत में ही गूगल ने व्यक्तिगत रूप से पहचान करने वाली जानकारी को हटाने के लिए अपनी नीतियों को अपडेट किया था।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना