होमविज्ञान/तकनीकLinkedin की बड़ी कार्रवाई: 6 लाख अकाउंट किए डिलीट

Linkedin की बड़ी कार्रवाई: 6 लाख अकाउंट किए डिलीट

प्रोफेशनल सोशल मीडिया साइट Linkedin ने बड़ी कार्रवाई की Linkedin ने करीब छह लाख अकाउंट को डिलीट कर दिया है। रिपोर्ट की माने तो ये सभी अकाउंट Apple के कर्मचारी के तौर पर बने थे, जबकि सच्मेंचाई में इन अकाउंट का Apple से कोई रिलेशन ही नहीं था और ना ही इनमें से कोई Apple के साथ कार्य कर रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि एपल ने एक रात में इतनी बड़ी छंटनी कर दी है, जबकि हकीकत में यह फर्जी अकाउंट थे।

Linkedin के डेवलपर ने की थी रिपोर्ट

आपको बता दें Linkedin पर डेवलपर के रूप में कार्य करने वाले Jay Pinho ने सबसे पहले Linkedin पर Apple और Amazon कर्मचारियों की बढ़ती संख्या के बारे में रिपोर्ट दी थी। पिन्हो सिर्फ डेवलपर ही नहीं हैं, बल्कि वे बड़े संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बारिकी से नजर रखते हैं।

इससे पहले एक दिन में अमेजन में फर्जी तौर पर काम करने वाले Linkedin प्रोफाइल पर भी बड़ी कार्रवाई हुई थी.

LinkedIn ने अपने एक बयान में कहा है कि फर्जी प्रोफाइल पर कार्रवाई के बाद यह संख्या कम हुई है। इससे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी Binance ने कहा था कि लिंकडिन पर 7,000 प्रोफाइल Binance के कर्मचारी के तौर पर मौजूद हैं, जिनमें 50 फीसदी फर्जी हैं। ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी है कि सोच-समझकर ही लिंक्डइन पर किसी से जुड़ें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें