Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलOppo Find X7 Ultra, दुनिया का पहला 2 पेरिस्‍कोप कैमरा वाला फोन...

Oppo Find X7 Ultra, दुनिया का पहला 2 पेरिस्‍कोप कैमरा वाला फोन हुआ लांच

Oppo Find X7 Ultra को चीनी बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 2 पेरिस्‍कोप कैमरा हैं। इसके साथ ही कंपनी ने ओपो फाइंड एक्‍स7 को भी पेश किया है, जिसमें हैसलब्लैड की ब्रैंडिंग वाला क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Oppo Find X7 Ultra  पहला फोन है, जिसमें कैमरा के लिए सोनी का सेकंड जेन 1-इंच-टाइप LYT-900 सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसके साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है।



Oppo Find X7 Ultra specification

Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर आधारित ColorOS 14.0 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच का QHD (1440×3,168 pixels) एमोलेड एलटीपीओ डिस्प्‍ले है। पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है और 120 हर्ट्‍ज का रिफ्रेश रेट है। इस फोन को क्वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दी गई है, जिसके साथ मैक्सिमम 16 जीबी रैम है।

Oppo Find X7 Ultra पहला स्‍मार्टफोन है, जिसमें 2 पेरिस्‍कोप कैमरा हैं। यह पहला फोन है, जिसमें 1 इंच का सोनी LYT-900 सेंसर है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल के 4 कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। आईपी68 रेटिंग इस फोन को मिली है यानी पानी और धूल से होने वाले नुकसान से यह फोन बचा रहता है।

Oppo Find X7 Ultra में 5,000mAh की बैटरी है। यह 100W की सुपरवूक चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Find X7 Ultra Price

ओपो फाइंड एक्‍स7 अल्ट्रा का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल चीन में CNY 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) में उपलब्ध है। 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) है। 16GB रैम + 512GB मॉडल कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) है।

Oppo Find X7 specification

ओपो फाइंड एक्‍स7 भी एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K एमाेलेड डिस्‍प्‍ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है, जिसके साथ अधिकतम 16जीबी रैम दी गई है।

Oppo Find X7
Oppo Find X7

ओपो फाइंड एक्‍स7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है। साथ में 50 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 64 एमपी का पेरिस्‍कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्‍फी कैमरा 32 एमपी का है। ओपो फाइंड एक्‍स7 में भी 5,000mAh की बैटरी है। यह 100W की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओपो फाइंड एक्‍स7 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है। फाइंड एक्‍स7 सीरीज में एमोलेड डिस्‍प्‍ले, 120 हर्ट्‍ज का रिफ्रेश रेट, 32 एमपी का फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग की खूबियां भी हैं।

Oppo Find X7 Price

Oppo Find X7 के 12GB रैम + 256GB मॉडल के दाम CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) हैं। 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,000 रुपये) है। कंपनी ने 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल भी लांच किये हैं।

इनके दाम क्रमशः CNY 4,599 (लगभग 53,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) हैं। ग्‍लोबल मार्केट में इस सीरीज की उपलब्धता पर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें