हरदोई/HDI Bharat: हरदोई में सोमवार की रात पिहानी मार्ग पर घने कोहरे के कारण कार रोड से उतर कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए और एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग शाहाबाद खरीदारी करने आए थे, खरीदारी करके देर रात अपने गांव थाना मंझिला के इसाई पुरवा लौट रहे थे। चठिया पुल से पहले घने कोहरे के कारण गाड़ी रोड से उतर कर एक खाई में जा गिरी।
- यह भी पढ़ें:
- 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
- Amazon पर दिखा OnePlus 12R
- बिजली चोरी की छापेमारी में विजिलेंस टीम को करानी होगी वीडियोग्राफी
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
सूचना पर पहुंची मंझिला पुलिस ने गाड़ी में फंसे घायलों को निकालकर शाहाबाद सीएचसी भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने इसाईपुरवा रहने वाले विशाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। गांव के ही आकाश सिंह और अनीता सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।