Google अपने नए Pixel स्मार्टफोन Pixel 7 और पिक्सल 7 Pro को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाला है. दोनों ही स्मार्टफोन पिक्सल 6-सीरीज के सक्सेसर के रूप में आएंगे.
Google India ने ट्वीट करके इसे कन्फर्म कर दिया है. यानी इस बार गूगल ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी अपने डिवाइस इंट्रोड्यूस करेगा. कंपनी ने हाल में ही भारत में Google Pixel 6a को लॉन्च किया है, जो अब तक की सबसे कम कीमत पर Flipkart Sale में मिलेगा.
कब लॉन्च होगी Google Pixel 7 सीरीज?
वहीं बात करें अपकमिंग पिक्सल सीरीज की तो स्मार्टफोन Pixel 6 अक्टूबर को लॉन्च होगी. google दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी पिक्सल Watch भी लॉन्च कर सकती है. गूगल का अपकमिंग इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा.
कंपनी ने हाल में ही इन डिवाइसेस का एक विडियो भी जारी किया है, जिसके मुताबिक कंपनी Pixel 7 Pro का प्री-ऑर्डर भी शुरू करने वाली है. गूगल ने मई में हुए Google I/O इवेंट में इस फोन की तस्वीरें शेयर की थी.
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स और कयासों की मानें तो हैंडसेट में गूगल का नया Tensor G2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. यह प्रोसेसर दोनों ही वेरिएंट में दिया जाएगा.
Google India ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर ट्वीट किया है, जो भारत में पिक्सल 7 और Pixel 7 Pro की लॉन्चिंग को कन्फर्म करता है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई पिक्सल 6 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया है.
- यह भी पढ़ें:
- आते ही एक्शन में डीएम एम पी सिंह, कहा पत्रावलियों का निस्तारण निष्पक्ष व समय पर करेें
- दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा बनाए गए PM Care फंड के ट्रस्टी
- मुंबई के पोर्ट से 1800 करोड़ की हेरोइन कोटेड मुलेठी बरामद
- पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 12 पुलिस निरीक्षक सहित 116 का किया तबादला