Home विज्ञान/तकनीक Pixel 7, और Pixel 7Pro स्मार्टफोन्स भारत में होंगे लॉन्च, google ने...

Pixel 7, और Pixel 7Pro स्मार्टफोन्स भारत में होंगे लॉन्च, google ने किया एलान

Google अपने नए Pixel स्मार्टफोन Pixel 7 और पिक्सल 7 Pro को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाला है. दोनों ही स्मार्टफोन पिक्सल 6-सीरीज के सक्सेसर के रूप में आएंगे.

Google India ने ट्वीट करके इसे कन्फर्म कर दिया है. यानी इस बार गूगल ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी अपने डिवाइस इंट्रोड्यूस करेगा. कंपनी ने हाल में ही भारत में Google Pixel 6a को लॉन्च किया है, जो अब तक की सबसे कम कीमत पर Flipkart Sale में मिलेगा.

कब लॉन्च होगी Google Pixel 7 सीरीज?

वहीं बात करें अपकमिंग पिक्सल सीरीज की तो स्मार्टफोन Pixel 6 अक्टूबर को लॉन्च होगी. google दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी पिक्सल Watch भी लॉन्च कर सकती है. गूगल का अपकमिंग इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा.

कंपनी ने हाल में ही इन डिवाइसेस का एक विडियो भी जारी किया है, जिसके मुताबिक कंपनी Pixel 7 Pro का प्री-ऑर्डर भी शुरू करने वाली है. गूगल ने मई में हुए Google I/O इवेंट में इस फोन की तस्वीरें शेयर की थी.

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स और कयासों की मानें तो हैंडसेट में गूगल का नया Tensor G2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. यह प्रोसेसर दोनों ही वेरिएंट में दिया जाएगा.

Google India ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर ट्वीट किया है, जो भारत में पिक्सल 7 और Pixel 7 Pro की लॉन्चिंग को कन्फर्म करता है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई पिक्सल 6 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया है.

 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...