हरदोई: मल्लावां क्षेत्र में चारा लेने जा रहे बाइक सवार दो लोग एचटी लाइन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ला भगवंतनगर निवासी विनीत पुत्र किशनू मोहल्ले के छुन्नू के साथ बाइक से खेत की ओर आज सुबह 9 बजे चारा लेने जा रहे थे।
एचटी पोल का टूटा तार नीचे लटक रहा था। झाड़ियां होने की वजह से बाइक चालक टूटे तार को नहीं देख पाए। इस बीच तार टूटकर बाइक सवारों पर गिर गया। जिसके बाद तार दोनों के शरीर में लिपट गया।
जिससे दोनों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से निकले कुछ राहगीरों ने घटना को देखकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है।