Homeजिला चुनेंWhatsApp ने भारत में बैन किए 26.85 लाख अकाउंट्स

WhatsApp ने भारत में बैन किए 26.85 लाख अकाउंट्स

भारत में WhatsApp ने सितंबर महीने में 26.85 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. WhatsApp ने बताया कि बैन किए गए अकाउंट्स में लगभग 8.72 अकाउंट्स यूजर्स के रिपोर्ट करने से पहले ही बैन किए गए थे.

आपको बता दें अगस्त के मुकाबले सितंबर में 15 परसेंट ज्यादा अकाउंट्स बैन किए गए है. अगस्त में वॉट्सऐप ने 23.28 लाख अकाउंट्स को बैन किया था. वॉट्सऐप हर महीने अपने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अकाउंट्स को बैन करता है.

WhatsApp ने दी बैन अकाउंट्स की डिटेल

इसकी जानकारी कंपनी की ओर से जारी ‘यूजर सेफ्टी रिपोर्ट’ में दी जाती है. कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 के बीच में 26.85 लाख अकाउंट्स को WhatsApp पर बैन किया गया है. इसमें से 8.72 लाख अकाउंट्स को किसी यूजर के रिपोर्ट करने से पहले ही बैन किया गया है.

सितंबर महीने में 496 यूजर्स ने अकाउंट बैन के लिए रिपोर्ट किया था. कुल रिपोर्ट्स की संख्या 666 है. पिछले साल जारी हुए आईटी नियमों के बाद से वॉट्सऐप हर महीने बड़ी संख्या में संदिग्ध अकाउंट्स को रिमूव करता है.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना