Homeशाहजहांपुरशाहजहांपुर में बड़ा हादसा, गर्रा नदी के पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली,...

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, गर्रा नदी के पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 13 लोगों की मौत, कई घायल

यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हुआ है। तिलहर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली गर्रा नदी के पुल से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है ट्रॉली में महिलाओं बच्चों समेत करीब 40 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों को मौत हो गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भिजवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग गर्रा नदी से जल भरने आए थे। 

मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर गांव के रहने वाले आकाश तिवारी के यहां कथा का आयोजन हो रहा है। गांव के लोग शनिवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गर्रा नदी जल लेने गए थे।

जल भरने से पहले ड्राईवर ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी के पुल पर मोड़ रहा था। बैक करते समय ट्रॉली पुल से नीचे उतर गई और देखते ही देखते ट्रॉली ट्रैक्टर समेत पुल से नीचे जा गिरी। घटना के वक्त ट्रॉली में महिलाएं, बच्चे समेत लगभग 40 लोग सवार थे। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ट्रॉली को सीधा किया। ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना