Sitapur News: सीतापुर का पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य धनतेरस की पूर्व संध्या पर 1 लाख 51 हजार दीपों से जगमगाता नजर आया। चक्रतीर्थ, ललिता देवी मंदिर और राजघाट पर दीयों की रोशनी ने इस दिव्य आयोजन को जीवंत कर दिया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इस दीपोत्सव का नेतृत्व सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति ने किया, जहां रोजाना होने वाली अष्टकोणीय महाआरती इस बार विशेष दीपोत्सव महाआरती का रूप ले चुकी थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर शामिल हुए। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव की उपस्थिति में आयोजित इस भव्य महाआरती का आयोजन जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देश पर किया गया। महाआरती के दौरान प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वागत किया और अंग वस्त्र भेंट किए।
चक्रतीर्थ में दीपों से लिखे “शुभ-लाभ” और “शुभ दीपावली” के संदेश
चक्रतीर्थ पर दीपों से “शुभ-लाभ” और “शुभ दीपावली” जैसे संदेश उकेरे गए, जो मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। रंग-बिरंगी रंगोलियों और पुष्प मालाओं ने चक्रतीर्थ की शोभा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में महाआरती के साथ-साथ संगीतमय भजनों और आतिशबाजी ने शाम को यादगार बना दिया।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
हुआ भव्य आयोजन
इस भव्य दीपोत्सव में उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।
सभी ने आयोजन की भव्यता की सराहना की। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में आनंद का माहौल बना रहा। नैमिषारण्य के इस अद्भुत दीपोत्सव ने न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रबल किया बल्कि दीपों की जगमगाहट से पूरे क्षेत्र में दिव्यता का अद्वितीय नजारा प्रस्तुत किया।
Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Sitapur News: अनुसूचित जाति के छात्र को पीटने वाले 2 शिक्षक निलंबित
- Sitapur News: सीतापुर में बाघ का आतंक जारी