होमखेल जगतAsia Cup 2022, IND vs PAK:आज फिर होगी दुबई में भारत-पाकिस्तान की...

Asia Cup 2022, IND vs PAK:आज फिर होगी दुबई में भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत

spot_img

Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक बार फिर से महा मुकाबला होने जा रहा है। पिछली भिड़ंत दोनों टीमों के बीच पिछले रविवार को हुई थी और यह टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का मुकाबला था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था। इसके बाद अगले मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की थी।

Asia Cup में पाकिस्तान की बात करें तो भारत से हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की थी। बाबर आजम की टीम ने कमजोर हॉन्ग कॉन्ग को महज 38 रनों पर ऑलआउट करते हुए मुकाबला 155 रनों से अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने इस रिकॉर्ड जीत के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की थी। अब अंतिम-4 में दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों को बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस राउंड में चारों टीमें हर टीम से आपस में भिड़ेंगी। फिर टॉप-2 टीमें 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

Asia Cup : कौन किस पर भारी

भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप (Asia Cup) में 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 9 मैचों में जीत हासिल हुई और 5 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली। वही एक मैच बेनतीजा रहा है। इन आकंड़ो में हाल ही में हुआ भारत-पाक का मैच भी शामिल है। 28 अगस्त को हुए एशिया कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटाई थी। इस जीत के नायक रहे ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या, जिन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट झटके और बल्लेबाजी में मात्र 17 गेंदो में नाबाद 33 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की रसोई से कभी किसी को ना दें ये 4 चीजें, वर्ना हो सकते हैं कंगाल

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें