Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहना पड़ा महंगा, 95 गांवों के...

सीडीओ की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहना पड़ा महंगा, 95 गांवों के वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

हरदोई। हरदोई जिले में 95 गांवों के ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) को समीक्षा बैठक में शामिल न होना महंगा पड़ गया है. गैरहाजिरी पर सीडीओ ने सभी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दे दिए है. गांवों के विकास, निर्माण व विभिन्न मदों पर प्राप्त राशि की समीक्षा बैठक 95 गांवों के वीडीओ शामिल नहीं हुए। गैरहाजिरी पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित वीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीडीओ को सूची और संस्तुति भेजी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरूरानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी वीडीओ व पंचायत सचिवों के साथ सीएम डैशबोर्ड, राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त आयोग, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण व स्थिति की गांव वार समीक्षा की। खराब प्रगति वाली पंचायतों के पंचायत सचिवों की सोमवार को बैठक विकास भवन सभागार में बुलाई गई थी। जिसमें 95 ग्राम पंचायतों के वीडीओ उपस्थित नहीं हुए।



सीडीओ ने जिनके विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की

  • श्याम कुमार गुप्ता, धवल चंद्र, मीना सिंह- अहिरोरी
  • अनिल चौरसिया, राकेश सिंह पाल- बावन
  • गौरव मिश्रा, मनीष कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, रत्नेश, भरावन के जागेश्वर प्रसाद, लक्ष्मी नारायन, स्वाति सिंह- बेहंदर
  • एखलाक, राजेश कुमार, यशचंद्र- भरखनी
  • आर्यनराज, दिव्यांशु वर्मा, हर्ष पटेल – बिलग्राम
  • आकांक्षा सिंह, राजीव वर्मा- हरियावां
  • केशव शुक्ला- हरपालपुर
  • उज्जव यादव- कछौना
  • अमित अवस्थी- माधौगंज
  • रिजवान अली- पिहानी
  • अमित कुमार, राजेश कश्यप, राकेश कुमार, विकास त्रिपाठी- सांडी
  • अंकिता दीक्षित- संडीला
  • अफ्फान फारूख, पवन कुमार, रितु कुशवाहा- शाहाबाद
  • राजेश कुमार- सुरसा
  • मन्नीलाल- टड़ियावां
  • आकाश पाल, अमित पांडेय, कौशलेंद्र कुमार- टोडरपुर
  • आनंद कुमार, राजाराम व सुनीता वर्मा- कोथावां

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें