Homeउत्तर प्रदेशआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पीछे से आ रही कार ने खड़े लोगों को रौंद दिया।

इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के साथ ही एक अन्य की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार परिवार गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहा था इसी दौरान आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ये लोग टॉयलेट करने के लिए उतरे थे।

बताया जा रहा है कि सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना