आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पीछे से आ रही कार ने खड़े लोगों को रौंद दिया।
इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के साथ ही एक अन्य की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
- यह भी पढ़ें-
- पहले लिखकर दो, एनकाउंटर नहीं करोगे
- गैंग लीडर व पत्नी की करीब 14 लाख की सम्पति कुर्क करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
- प्राइमरी स्कूल पिरोजापुर बना हरदोई जिले का पहला निपुण विद्यालय
मिली जानकारी के अनुसार परिवार गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहा था इसी दौरान आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ये लोग टॉयलेट करने के लिए उतरे थे।
बताया जा रहा है कि सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)