Homeहरदोईप्रेमिका ने कहा शादी करुँगी तो मोनू से ही करूंगी, अगर परेशान...

प्रेमिका ने कहा शादी करुँगी तो मोनू से ही करूंगी, अगर परेशान किया तो फांसी लगा लूंगी, वीडियो किया वायरल

spot_imgspot_imgspot_img

हरदोई/HDI Bharat: जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर रात के अंधेरे में अकेली ही पहुँच गयी। इतना ही नहीं प्रेमिका ने कहा कि शादी करुँगी तो मोनू के साथ ही करूंगी। इसके अलावा युवती ने प्रेमी मोनू के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

मिली जानकारी के अनुसार,वायरल वीडियो बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। बताया जा रहा है युवती के परिवार वाले विवाह के लिए राजी नहीं हैं।

इसी से परेशान होकर प्रेमिका चुपके से अपने प्रेमी के घर रात के अंधेरे में पहुंच गई। प्रेमी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया और वायरल किया है। इसमें उसने कहा है कि वह अपने घर से अकेली आई है। उसको अगर परेशान किया गया, तो वह फांसी लगा लेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों 20 से 22 साल के हैं। युवती स्वेच्छा से गई है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर लड़की के परिजन कोई तहरीर देते है, तो कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट