‘यूपी में का बा’ की गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है. यह नोटिस कानपुर अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए उनके द्वारा गाए गये गाने को लेकर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि नेहा सिंह राठौर ने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की नोटिस में नेहा सिंह राठौर से 7 सवाल किए गए हैं, जिनका जबाब तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. वहीं पुलिस ने कहा है कि अगर उनके जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- यह भी पढ़ें:
- आपराधिक प्रवृत्ति के 2 लोगों की राइफल और बंदूक का लाइसेंस निरस्त
- 2 दर्जन आईएएस अधिकारियों के देर रात तबादला
- 48 लाख के 59 बकायेदारों को बिजली विभाग ने जारी की आरसी
- बेशर्म मोहब्बत: हरदोई में बाइक पर रोमांस का विडियो हुआ वायरल
नेहा सिंह राठौर से पूछे गए ये 7 सवाल
- क्या आप वीडियो में स्वयं हैं अथवा नहीं.?
- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.?
- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.?
- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.?
- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.?
- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.?
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्विट किया जिसमे उन्होंने नेहा सिंह राठौर के ही अंदाज में लिखा- यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)