हरदोई: जिलाधिकारी ने आपराधिक प्रवृत्ति के दो लोगों की एक राइफल और बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने हरियावां और टड़ियावां के थानाध्यक्ष को आदेशित किया है कि वह आरोपियों के शस्त्र और लाइसेंस कब्जे में लेकर मालखाने में जमा कराएं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान वर्तमान थाना हरियावां के मदरावां निवासी वीरेंद्र सिंह के प्रकरण में पाया कि एसपी और एपीओ ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट दी है। हालाँकि आरोपित की ओर से नोटिस के उत्तर में लाइसेंसी शस्त्र के प्रयोग से इन्कार किया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- 2 दर्जन आईएएस अधिकारियों के देर रात तबादला
- 48 लाख के 59 बकायेदारों को बिजली विभाग ने जारी की आरसी
- जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के लाहौर से उसी को दिखाया आईना
- बेशर्म मोहब्बत: हरदोई में बाइक पर रोमांस का विडियो हुआ वायरल
एपीओ ने रिपोर्ट में कहा गया है कि थानाध्यक्ष हरियावां की ओर से दी गई रिपोर्ट में कई मुकदमा विचाराधीन और आपराधिक प्रवृत्ति का होने की बात कही है। ऐसे में संबंधित के पास शस्त्र का रहना लोक शांति व लोक व्यवस्था को हानि पहुंचा सकता है। डीएम ने वीरेंद्र के राइफल के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
इसी तरह जिलाधिकारी ने टडियावां थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी मुख्तार पुत्र रहमान के इकनाली बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। एसपी की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपित मुख्तार पर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। लाइसेंसी शस्त्र का दुरुपयोग भी किया गया है। पुलिस पर भी हमला किए जाने की एफआईआर दर्ज है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)