Homeउत्तर प्रदेश UP News: डीजीपी ने 31 अक्तूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगाई...

 UP News: डीजीपी ने 31 अक्तूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, यह है वजह!

उत्तर प्रदेश: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है. आने वाले कुछ दिनों में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार हैं. उसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 31 अक्तूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। इसके आदेश डीजीपी मुख्यालय ने जारी कर दिए हैं।

डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान की ओर से सभी डीजी, एडीजी, पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस, एसएसपी रेलवे, सभी पीएसी की कंपनियों के कमांडेंट, जोन और रेंज के अफसरों को पत्र भेजा गया है। 



डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान पत्र में कहा है कि आने वाले त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। पत्र में यह भी कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टियां स्वीकृत की जाएंगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें