Homeबिजनेसमुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ...

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ रोका, कौन है राधिका मर्चेंट?

रिलायंस के बॉस मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है। बहुत जल्द अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों की शादी के बंधन में बंध जायेगे। कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ गई है। रोके का यह प्रोग्राम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। अनंत और राधिका लंबे समय से एक दूसरे को जानते और पहचानते हैं। राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के हर आयोजन में दिखाई देती हैं। अब बहुत जल्द राधिका, अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी। अनंत और राधिका के रोके बाद बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक परिमल नाथवानी ने दोनों को ट्वीट कर बधाई दी है।

Rojgar alert Banner

कौन है राधिका मर्चेंट?

राधिक मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।  राधिका के पिता विरेन की भी देश के समृद्ध शख्सियतों में गिनती होती है। राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं। साल 2018 में दोनों की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में हरे रंग के परिधान में नजर आए थे। राधिक एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना