Home हरदोई Hardoi news: सभी क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठकें होगी,...

Hardoi news: सभी क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठकें होगी, डीएम ने दिए निर्देश

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक की जाए जो उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद करें ताकि अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।

डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यूपीसीडा को पिछले 3 वर्षों में इकट्ठा किये गए मेंटीनेंस शुल्क एवं अवस्थापना सुविधाओं पर खर्च किये गयी राशि का विवरण अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदनों के ससमय निस्तारण करने को कहा।

डीएम ने कहा कि शारदा नहर की शाहजहांपुर ब्रान्च से सम्बद्ध बरवन रजवाहा व सवायजपुर रजवाहा 5 जनवरी तक सफाई करवाकर शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। डीएम मंगला प्रसाद ने हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग पर ग्राम जतुली के पास सकरी पुलिया का चौड़ीकरण कराने के भी निर्देश दिए। जनवरी में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट कराए जाने के निर्देश जिला उद्योग अधिकारी को दिए। बैंक उद्योगों को आगे बढ़ाने में नियमानुसार पूरा सहयोग करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, डीएफओ रविशंकर, जिला उद्योग अधिकारी सुनील त्रिपाठी, संबंधित अधिकारी व उद्योग प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...