जब लोग नए साल की खुशियाँ मना रहे थे, तभी राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के पांच लोगों की जान चली गई। और पूरे गाँव में खुशियाँ मातम में बदल गयी.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मेगा हाइवे पर शनिवार रात कार और ट्राले की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस भीषण सड़क हादसे के बाद मिली सूचना पर पल्लू पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद में पुलिस ने घायलों को पल्लू अस्पताल पहुंचाया। वहां दो घायलों ने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है एक घायल को गंभीर हालत में पल्लू सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा ग्यारह बजे पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहे ईंटों से भरे ट्रोले की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही गाँव के थे. एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस हादसे के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के शिकार हुए सभी लोग देर रात को अपनी कार से पल्लू से वापस अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें:
- UP Board : 15 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारी, रिजल्ट अप्रैल में मिलने की उम्मीद
- Hardoi News: अर्द्ध नग्नावस्था में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
- Hardoi: बिना लाइसेंसी के चल रहे मेडिकल स्टोर को किया गया सीज, 90 हजार की दवाएं बरामद