मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववर्ष 2023 के शुभारंभ के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरीं कोशिश कर रही है।
शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्होंने कहा प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के फलस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।
- यह भी पढ़ें:
- UP Board : 15 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारी, रिजल्ट अप्रैल में मिलने की उम्मीद
- Hardoi News: अर्द्ध नग्नावस्था में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
- Hardoi: बिना लाइसेंसी के चल रहे मेडिकल स्टोर को किया गया सीज, 90 हजार की दवाएं बरामद