Homeउत्तर प्रदेशनववर्ष 2023 पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई के साथ...

नववर्ष 2023 पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई के साथ उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववर्ष 2023 के शुभारंभ के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरीं कोशिश कर रही है।

6

शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्होंने कहा प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के फलस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना