HomeदेशLPG Cylinder Price Hike: गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़े,...

LPG Cylinder Price Hike: गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़े, जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत

LPG Cylinder Price Hike: 8 अप्रैल 2025 से घरेलू एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। इंडियन ऑयल की ओर से जारी ताजा रेट के मुताबिक, अब 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में ₹50 की वृद्धि हुई है। राजधानी दिल्ली में अब यह सिलेंडर ₹803 की बजाय ₹853 में मिलेगा।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। कोलकाता में यह ₹879 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹829 थी। मुंबई में अब एलपीजी सिलेंडर ₹852.50 का हो गया है, जो पहले ₹802.50 में उपलब्ध था। वहीं, चेन्नई में यह ₹858.50 का हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत ₹818.50 थी।

विभिन्न शहरों में नई LPG Cylinder कीमतें:

  • लखनऊ: ₹890.50
  • पटना: ₹951.00
  • जयपुर: ₹856.50
  • देहरादून: ₹850.50
  • शिमला: ₹897.50
  • भोपाल: ₹858.50
  • गांधीनगर: ₹878.50
  • श्रीनगर: ₹969.00
  • इंदौर: ₹881.00
  • साउथ अंडमान: ₹929.00
  • डिब्रूगढ़: ₹852.00
  • कारगिल: ₹985.50
  • विशाखापट्टनम: ₹861.00

गौरतलब है कि पिछली बार घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 1 अगस्त 2024 को बदले गए थे। इसके बाद 7 अप्रैल को कीमत बढ़ाने की घोषणा की गई थी, जो 8 अप्रैल से लागू हो गई है।

सरकार का क्या है कहना?

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर की कीमत अब ₹500 से बढ़कर ₹550 होगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में कीमत ₹803 से बढ़ाकर ₹853 कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इन दरों की नियमित समीक्षा करती है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।

पेट्रोल-डीजल पर असर नहीं

पुरी ने यह भी स्पष्ट किया कि पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में जो हालिया बढ़ोतरी हुई है, उसका भार आम उपभोक्ताओं पर नहीं डाला गया है। यह कदम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को हुए ₹43,000 करोड़ के नुकसान की भरपाई के लिए उठाया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना