Homeक्राइमHardoi News: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हरदोई, घर में घुसकर अधिवक्ता को...

Hardoi News: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हरदोई, घर में घुसकर अधिवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, मौके पर पहुंचे एसपी

Hardoi News: हरदोई शहर के पॉश इलाके में एक सीनियर अधिवक्ता को दो बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। ये दोनों बदमाश कोर्ट मैरिज कराने के बहाने घर में आए थे। गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

केस के बहाने आये थे शूटर

जानकारी के अनुसार, शहर के पॉश इलाके बाबूराम पत्रकार गली के सामने लखनऊ रोड पर सीनियर अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा रहते हैं। उनके घर पर बाइक से दो लोग आए और उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट मैरिज करानी है।

जैसे ही उनके मुंशी गिरीश चंद्र अंदर गए, तभी गोली की आवाज सुनाई दी। भागकर जब उन्होंने देखा तो अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा जमीन पर तड़प रहे थे। कोर्ट मैरिज कराने के बहाने क्लाइंट के भेष में आए दोनों आरोपी मौके से भाग गए।

आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि दो युवक कोर्ट मैरिज कराने के बहाने अधिवक्ता के घर में आए थे। मुंशी के घर के अंदर जाने के बाद गोली की आवाज़ सुनाई दी। मुंशी ने दौड़कर देखा तो अधिवक्ता को गोली लगी थी और दोनों युवक भाग गए थे।

प्रोटेक्शन के लिए पुलिस की एक टीम अधिवक्ता के साथ रहेगी, ताकि उनकी जान को बचाया जा सके। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मल्टीपल टीमों को लगाया गया है। एसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना