तुर्किये और सीरिया समेत 4 देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के कारण कई इमारतें जमींदोज हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और सैकड़ों लापता हैं। तुर्किये में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तुर्किये और सीरिया में लगभग 3400 लोग मारे गए हैं और करीब 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में बताया गया कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें तबाह हो गईं हैं। वहीं, सीरिया में कम से कम 783 लोग मारे गए और 639 घायल हो गए।
वहीं भारत ने तुर्किये को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इसीलिए एनडीआरफ की टीम और विेशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तुर्किये के लिए रवाना कर दिया गया है।
तुर्किये : 30 मिनट में 3 बड़े भूकंप
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पहले भूकम्प का केंद्र तुर्किये के कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। स्थानीय समय के मुताबिक, ये भूकम्प सुबह 4:17 बजे आया। 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद आया, जिसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। 5.6 तीव्रता का तीसरा इसके 19 मिनट बाद यानी 4:47 बजे भी आया
- यह भी पढ़ें:
- भविष्य में नैमिषारण्य भव्य और दिव्य नजर आएगा, पर्यटन विभाग ने तैयार किया मेगा प्लान
- एसडीएम सदर ने 10 अवैध दुकानों पर चलवाई जेसीबी
- खड़े कंटेनर से टकराई कार, एक युवक की मौत 2 अन्य घायल
100 साल बाद आया इतना खतरनाक भूकंप
तुर्किये में 100 साल बाद इतना खतरनाक भूकंप आया है. इससे पहले 1939 में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इसमें 30 हजार लोगों की मौत हुई थी। 1999 में तुर्किये 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 845 लोगों की मौत हो गई थी। 2017 में ईरान-इराक में क्रॉस-बॉर्डर भूकंप आया था। इराक के कुर्दिश शहर हलाबजा से इरान के कर्मानशाह प्रांत में झटके महसूस किए गए थे। इसमें 630 लोगों की मौत हुई थी। 8 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)