होमहरदोईग्राम पंचायत और कार्यदायी संस्थाओं से होगी 23.51 लाख की वसूली

ग्राम पंचायत और कार्यदायी संस्थाओं से होगी 23.51 लाख की वसूली

spot_img

हरदोई: ग्राम पंचायतों और कार्यदायी संस्था की ओर से कराए गए विकास और निर्माण के कार्यों में सोशल ऑडिट में लाखों रुपयों के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। ब्लॉक में हुई बैठक में कार्यदायी संस्थाओं और ग्राम पंचायतों से 23.51 लाख की वसूली के निर्णय लिया गया।

विकास खंड सुरसा में बुधवार को सोशल ऑडिट टीम की बैठक हुई। इसमें ब्लॉक सभा में नोडल अधिकारी डीडीओ अजय प्रताप सिंह और उनकी टीम ने 23 लाख 51 हजार 442 रुपये के दुरुपयोग पर एक सप्ताह में वसूली कराते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक के पक्ष में जमा कराने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई।

ब्लॉक सभा में जिला को-आर्डिनेटर इंद्रभूषण सिंह, ब्लॉक को-आर्डिनेटर शिल्पी, हर्षवर्धन सहित संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वर्ष 2020-21 के कार्यों में यहाँ मिली गड़बड़ी

  • ग्राम पंचायत अंधर्रा में वन विभाग की ओर से तालाबों की खोदाई में 6 लाख 93 हजार 652 रुपये की गड़बड़ी.
  • बड़ौआ में पीडब्ल्यूडी के कार्यों में 15 हजार
  • बहलोली में ग्राम पंचायत के कार्यों में 77 हजार 787 रुपये
  • बहरहिया में ग्राम पंचायत के कार्यों में 4 हजार 422 रूपये
  • भेलावा में 5000 रूपये
  • दलेलपुर में लघुसिंचाई विभाग के कार्यों में 5000 रूपये
  • हड़हा में नहर विभाग के कार्य में 5000 रूपये
  • हथियाई में 5000 रूपये
  • खजुरहरा में पीडब्ल्यूडी के कार्यों में 45000 रूपये
  • कुढ़वा में 10000 रूपये
  • कृषि विभाग के कार्य में 7035 रूपये
  • मतुआ में ग्राम पंचायत के कार्य में 5829 रूपये
  • सहुंतेरा में पंचायत के कार्य में 2 लाख 42 हजार 205 रूपये
  • सरसैया में 8442 रूपये
  • सिंघुआमऊ में पीडब्ल्यूडी के कार्य में 5000 रूपये
  • नहर विभाग के कार्य में 8040 रूपये
  • सुगवा में 12462 रूपये
  • और उमरापुर में 80199 रुपये की अनियमितता मिली है।

इसके अलावा वर्ष 2021-22 में इन ग्राम पंचायतों में मिली अनियमितता विकास खंड सुरसा में वर्ष 2021-22 के कार्यों के सोशल ऑडिट में ग्राम पंचायत दहिति सलकूपुर में 136660, नेवाद में 3000, सहुंतेरा में 788868, सरैयां में 1632, सुगवा में नहर विभाग के काम में 8040 व ग्राम पंचायत के काम में 8040 और उमरापुर में 7548 रुपये की गड़बड़ी टीम को मिली है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें