होमहरदोईCDO ने किया निरीक्षण, खराब प्रगति पाये जाने पर ADO पंचायत सहित...

CDO ने किया निरीक्षण, खराब प्रगति पाये जाने पर ADO पंचायत सहित 6 का वेतन रोका

spot_img

हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने विकास खण्ड हरियावां कार्यालय का निरीक्षण किया. मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा की।

CDO ने ग्राम पंचायत उतरा के ग्राम पंचायत सचिवालय, मियाबाकी पद्धति से किए ग्राम उतरा में किए गए वृक्षारोपण व अपनी वाटिका कायमपुर तथा प्राथमिक विद्यालय कायमपुर का भी औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय कायमपुर में कक्षा-01 और 02 के बच्चों शैक्षिक स्तर परखने हेतु बोर्ड पर बच्चों से पढ़वा कर देखा।

यह भी पढ़ें: 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

यह भी पढ़ें: EPFO: खुशखबरी, Pension स्कीम में बड़ा बदलाव, 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा लाभ

CDO ने ब्लाक मुख्यालय पर एन0आर0एल0 की खराब प्रगति पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0 सर्वेश कुमार, ब्लाक मिशन मैनेजर सिद्धार्थ कुमार, नवनीत कुमार, प्रताप भानू तथा कम्प्यूटर आपरेट मो0 अरका का संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर वेतन रोक दिया।

वहीँ अभिलेखों के निरीक्षण में में कार्मिकों की सर्विस बुक पर ज्वाइंट फेमली फोटो चस्पा न पाये जाने एवं 31 दिसम्बर 2022 अर्थात अग्रिम सेवा प्रमाणीकरण पाये जाने पर देवेन्द्र पाल, वरिष्ठ सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये साथ ही सभी सर्विस बुक एवं पंजिकाएं 10 नम्बर, 2022 तक पूर्ण कराकर अनुालन से अवगत कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये।

ग्राम पंचायत सचिवाल उतरा के निरीक्षण में आधार प्रमाणीकरण की स्थिति, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की स्थिति की सटीक जानकारी न उपलब्ध कराये जाने पर CDO ने ग्राम पंचायत अधिकरी श्री वीरेन्द्र सिंह को कड़ी चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के समय रचना गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी,हरियावां, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, ए0पी0ओ0 मो0 आबिद एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें