हरदोई:अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने आज व्यापक पैमाने पर निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने मार्ग में जलालपुर गाँव के एक खेत मे बिना रीपर लगी एक कम्पाइन पकड़ी। उन्होंने मझिला थाना के इंस्पेक्टर को बुलाया तथा मशीन को सीज कर दिया।
खाद की कालाबाजारी व जमाखोरी किसी भी कीमत पर न होने दी जाएः-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी ने एआर पिहानी में खाद की दुकानों का निरीक्षण किया साथ ही एआर कोऑपरेटिव एके सिंह को निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी व जमाखोरी किसी भी कीमत पर न होने दी जाए.
यह भी पढ़ें: 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
यह भी पढ़ें: EPFO: खुशखबरी, Pension स्कीम में बड़ा बदलाव, 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कृषि विभाग के साथ समन्वय कर खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत उन्होंने गल्ला मंडी पिहानी का निरीक्षण निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने धान क्रय की स्थिति जानी। दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मंडी में आने वाले कृषको से मधुर व्यवहार किया जाए।
इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी शाहाबाद मंडी का भी निरीक्षण किया तथा धान क्रय के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एआर कोऑपरेटिव एके सिंह, डिप्टी आरएमओ अनुराग पाण्डेय व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें:
- सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, जान का खतरे को देखते हुए लिया गया फैसला
- UP Municipal Elections: यूपी में निकाय चुनाव दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होंगे