हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा है। जनपद ने लगातार दूसरे महीने प्रदेश में विकास कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आपको बता दें जनपद हरदोई ने फरवरी माह में 300 में 300 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। कुल लागू 60 कार्यक्रमों में से जनपद ने सभी मे ग्रेड ए प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने अपनी समस्त टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
- यह भी पढ़ें-
- अश्लील गाने सुनाना दिलफेंक मजनूं को पड़ा भारी, पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोचा
- राज्यमंत्री, डीएम और सीडीओ ने गर्भवती महिला की कराई गोद भराई
जिलाधिकारी ने उम्मीद जतायी है कि उनकी टीम आगे भी जन कल्याण के भाव के साथ कार्य करती है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जनपद में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य किया जा रहा है। व्यवस्था भ्रष्टाचार एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेशों के अनुरूप हरदोई जिले में 10 लाख से अधिक लागत के कार्यों में ई-टेंडरिंग को अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने जनपद वासियों को भी इस अवसर पर बधाई दी।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)