हरदोई: गन्ना विकास विभाग ने ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 30 जुलाई तक यह कार्य किया जाएगा। गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी किसानों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टा से संबंधित 63 आंकड़े दिखाकर उनसे सहमत पत्र प्राप्त करेंगे। आपत्ति होने पर उसका निस्तारण कराएंगे।
जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन ने बताया कि किसान ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन में अवश्य शामिल हों। अपनी कृषि योग्य भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, बेसिक कोटा एवं बेसिक सट्टा देख लें। यदि कोई त्रुटि है तो गन्ना पर्यवेक्षक को संबंधित अभिलेख देकर प्रार्थना पत्र के जरिए मौके पर ही संशोधन करा लें। ताकि पेराई सत्र के दौरान किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि सर्वे सट्टा कार्यक्रम में पहली बार गाटा संख्यावार कृषि योग्य भूमि एवं गन्ना क्षेत्रफल को दर्शाया गया है। किसान घोषणापत्र में किए गए उल्लेख का राजस्व अभिलेखों से मिलान कर सकेगा। फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: कार से एक करोड़ रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
- Hardoi News: पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती: सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दे दी जान
- भतीजा चाची को लेकर हुआ फरार, चाचा ने साथियों के साथ दोनों को पीटा